हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द जारी होगा बसों को ट्रैक करने वाला ऐप, घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी - APP FOR HARYANA ROADWAYS BUSES

हरियाणा रोडवेज की बसों को ट्रैक करने के लिए एक ऐप बनाई जा रही है.

APP FOR HARYANA ROADWAYS BUSES
बसों को ट्रैक करने के लिए बन रहा ऐप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2025, 9:08 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 10:03 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में बसों के समय से पहले या देरी से चलने से लोगों को आ रही परेशानी का जल्द समाधान होने वाला है. इसके लिए हरियाणा परिवहन निगम जल्द ही एक ऐप बनाने जा रहा है. इस ऐप के जरिए न सिर्फ विभाग बसों के संचालन पर नजर रखेगा, बल्कि आम आदमी के हाथ में भी ये ऐप रहेगा. जिससे उसकी आने वाली समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा.

परिवहन मंत्री अनिल विज के मुताबिक उन्होंने विभाग को बसों के संचालन के समय को लेकर आ रही परेशानी से निदान पाने के लिए ऐप बनाने के निर्देश दिए हैं, जिस पर काम चल रहा है. इस ऐप के जरिए ये पता चल पाएगा कि कौन सी बस कहां पर कितने वक्त तक रुकी, कब आती है, कब जाती है. उसमें सब कुछ रिकॉर्ड होगा.

ऐप से यात्रियों को होगा लाभ : उन्होंने कहा कि इस ऐप का फायदा आम आदमी को भी होगा. आम आदमी भी देख सकेगा कि कौन सी रोडवेज की बस आ रही है, जहां वो खड़ा है वहां कितनी देर में पहुंचेगी. उससे यात्रियों को और विभाग को भी लाभ होगा. वहीं, इस ऐप के जरिए हादसों पर भी नजर रहेगी. साथ ही इसमें फ्लाइट जैसे डिस्प्ले होती है, जो बताएगी बस कहां आ रही है और कहां जा रही है. इसके लिए बस अड्डों पर डिस्प्ले बोर्ड भी होगा.

बसों को ट्रैक करने के लिए बन रहा ऐप (Etv Bharat)

बस स्टैंड पर खाना मुहैया करवाने की तैयारी : उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वे कई अन्य कदम भी उठा रहे हैं. जैसे बस स्टॉप पर अच्छा खाना मिले. अभी पांच बस स्टेंड पर पर्यटन विभाग लोगों को खाने की सेवा दे रहा है. ये हम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर रहे हैं. अगर ये कामयाब होता है तो हम सब जगह ऐसा ही खाना मुहैया करवाएंगे. जैसे रेलवे पूरे देश के स्टेशनों पर खाना मुहैया करवाती है, वैसे ही एक कॉरपोरेशन बनाकर हम यहां पर भी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अच्छे शौचालय और अच्छे रेस्ट हाउस मिलने चाहिए. उसके लिए हम ना सिर्फ बस स्टैंड पर बल्कि रास्तों पर भी नेशनल और स्टेट हाईवे पर ऐसे स्थान बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें :'कांग्रेस अध्यक्ष को कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए', मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ वाले बयान पर भड़के हरियाणा के 'गब्बर'

इसे भी पढ़ें :अंबाला के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई इलेक्ट्रिक बसों में एक हफ्ते तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

Last Updated : Jan 30, 2025, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details