उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में ऑनर किलिंग: राजू-निशा की लव स्टोरी का दी एंड, मौत के घाट उतारकर दोनों को पेड़ से लटकाया - couple bodies found

अमरोहा में रविवार को ऑनर किलिंग (Amroha Honor Killing) का मामला सामने आया. यहां प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप लगाया.

amroha honor killing loving couple bodies found hanging from tree Double Murder Case Crime News UP
amroha honor killing loving couple bodies found hanging from tree Double Murder Case Crime News UP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 3:26 PM IST

अमरोहा में राजू-निशा की लव स्टोरी का बुरा अंत

अमरोहा:उत्तर प्रदेश की अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली इलाके के एक गांव में प्रेमी युगल के सब एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद प्रेमी राजू के घर वालों ने प्रेमिका निशा के घर वालों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

गांव सेदरा मिल्क में रविवार सुबह प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के पेड़ से लटके होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों का हुजूम मौका-ए-वारदात पर पहुंच गयी. अमरोहा में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ जनपद के आला अधिकारी भी पहुंचे. प्रेमी राजू की भाभी के मुताबिक निशा के पिता ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद युवका को अपहरण हुआ फिर राजू और निशाा की लाश मिली.

राजू और निशा की मौत (Amroha Double Murder Case) के बाद से गांव वाले नाराज थे. गांव के लोग पुलिस को दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने नहीं दे रहे थे. पुलिस के अधिकारियों ने गांव वालों के साथ बातचीत की. किसी तरह मामला शांत कराया और राजू और निशा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

अमरोहा में ऑनर किलिंग (Amroha Honor Killing) के मामले में सैंदनगली थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने कहा कि इस मामले में हर पहलू से जांच की जा रीह है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- यूपी ATS ने ISI एजेंट दबोचा: रूस के दूतावास से पाकिस्तान भेजता था भारत के सीक्रेट, महंगे शौक पूरे करने को बना देश का दुश्मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details