चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 29 जून यानी शनिवार को बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. अमित शाह हरियाणा बीजेपी की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र में होगी. बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.
कुरुक्षेत्र में बीजेपी की बड़ी बैठक: इसके अलावा लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने पर भी मंथन किया जा सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों में से 46 सीटों पर बीजेपी को हार मिली थी. ये नतीजे बीजेपी के लिए चिंताजनक साबित हो सकते हैं. किसानों की मुद्दा हो या फिर सरपंचों की नाराजगी. बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. लिहाजा बीजेपी अभी से विधानसभा चुनाव के मंथन में जुटी है.