जयपुर :जयपुर पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए पुलिस और आम जनता के बीच दूरियों को खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस- पब्लिक वालीबॉल लीग का आयोजन किया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जिले की वॉलीबॉल लीग का फाइनल मैच बुधवार को चौगान स्टेडियम में खेला गया. फाइनल मैच में पुलिस और आमजन के संयुक्त खिलाड़ियों की आमेर टीम (पुरुष) विजेता रही. वहीं, दूसरी ओर महिला पुलिस टीम भी फाइनल में विजेता रही.
इस मौके पर डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में इस तरह के आयोजन समय- समय पर होते रहने चाहिए, ताकि पुलिस और जनता के मध्य तालमेल हमेशा बना रहे. वहीं, पैरा ओलंपिक मेडल विजेता देवेंद्र झाझड़िया ने वॉलीबॉल लीग के फाइनल में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ियों के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती है. अगर खिलाड़ी में जुनून है, तो वह कुछ भी कर सकता है. एक टीम ने गोल्ड जीता है तो वहीं, उप विजेता टीम ने हमारा दिल जीता है.
पढ़ें.पुलिस और आमजन के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि डीजीपी, आईजीपी कॉन्फ्रेंस में पिछली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पुलिस और पब्लिक में और नजदीकी लाने के लिए उनके मध्य सांस्कृतिक और पब्लिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए. इसी दिशा में जयपुर पुलिस के उत्तर जिले ने पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर को अपराध और भय मुक्त बनाने में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है. आमजन का पुलिस से अधिक से अधिक जुड़ाव शहर में कानून और शांति बनाने रखने में बहुत ही कारगर और उपयोगी है. इसी दिशा में जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है. वॉलीबॉल लीग में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों और सुरक्षा सखियों के साथ आमजन ने खासा उत्साह के साथ भाग लिया.
लीग के फाइनल मैचों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय रामेश्वर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन योगेश दाधीच, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार, डीसीपी ट्रैफिक सागर, उत्तर जिले के पुलिस अधिकारी सहित थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्रों और सुरक्षा सखियों के साथ साथ आमजन मौजूद रहे.