छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में आठवीं की छात्रा ने दी जान, 15 दिनों में दो छात्राएं कर चुकी हैं सुसाइड - Student commits suicide

Student commits suicide in Ambikapur सरगुजा में आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा प्राइवेट स्कूल की स्टूडेंट थी. 15 दिनों के भीतर एक ही स्कूल के दो छात्र खुदकुशी कर चुके हैं. खुदकुशी करने वाले दोनों छात्र लड़कियां हैं.

Student commits suicide
अंबिकापुर में आठवीं की छात्रा ने दी जान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 7:55 PM IST

अंबिकापुर में आठवीं की छात्रा ने दी जान

अंबिकापुर:निजी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी को एक युवक तंग करता था. परिवार वालों ने कई बार युवक को समझाने की भी कोशिश की. सुसाइड की घटना से पहले भी पिता ने युवक को बेटी से दूर रहने के लिए कहा था. छात्रा के पिता का आरोप कि युवक उनकी लड़की को परेशान कर रहा था. पुलिस ने छात्रा की खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द सुसाइड के राज से पर्दा उठ जाएगा.

15 दिनों के भीतर दो छात्राओं ने की खुदकुशी: मृतक छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती थी उसी स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी छात्रा ने भी 7 फरवरी को खुदकुशी की. जिस छात्रा ने पहले खुदकुशी की उसने स्कूल के ग्रुप में मैसेज किया था कि उसे टीचर परेशान करती है. छात्रा ने अपने मैसेज में लिखा था कि वो मरकर आरोपी टीचर से बदला लेगी. पुलिस ने सात फरवरी को हुई खुदकुशी के मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार भी किया है. 15 दिनों के भीतर एक ही स्कूल की दो छात्राओं की खुदकुशी से स्कूल प्रबंधन भी सदमे में है.

"कल शाम को सूचना मिली की गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमना कला में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है''. - अखिलेश कौशिक, सीएसपी

पुलिस ने दर्ज की शिकायत: पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता से मिली तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा ने खुदकुशी अपने घर के पास बन रहे निर्माणाधीन ब्लिडिंग में की. एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं. परिजनों को शक है उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.

अंबिकापुर छात्रा सुसाइड केस में महिला टीचर अरेस्ट, स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल को नोटिस जारी
NIT स्टूडेंट की शरीर में विस्फोटक बांधकर खुदकुशी की कोशिश, युवाओं के सुसाइड अटेम्प्ट पर जानिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक
भिलाई एमबीए छात्र खुदकुशी मामले में कथित प्रेमिका सहित 3 गिरफ्तार
Last Updated : Feb 19, 2024, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details