नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिंह सारंगी के साथ-साथ सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए हैं. बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं. दोनों ही नेताओं का इलाज अभी आरएमएल अस्पताल में चल रहा है. घायल नेताओं से मिलने के लिए भाजपा के बड़े-बड़े नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं.
घायल भाजपा सांसदों की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगी है. दोनों को दवा दी गई है. राजपूत जी का रक्तचाप अभी भी उच्च है. हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. सारंगी जी बुजुर्ग हैं और धक्का-मुक्की होने पर रक्तचाप बढ़ सकता है. इससे हार्ट अरेस्ट या स्ट्रोक हो सकता है. सारंगी जी हृदय रोगी थे. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं."
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा है. सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया.' इन सब में एक और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं, जिन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इस वक्त आईसीयू में हैं.