दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ICU में भर्ती BJP सांसदों से मिलने पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, बोले-'इतिहास का काला दिन' - PARLIAMENT COMPLEX SCUFFLE INCIDENT

-भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती

संसद में हाथापाई के बाद भड़का विवाद
संसद में हाथापाई के बाद भड़का विवाद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिंह सारंगी के साथ-साथ सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए हैं. बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं. दोनों ही नेताओं का इलाज अभी आरएमएल अस्पताल में चल रहा है. घायल नेताओं से मिलने के लिए भाजपा के बड़े-बड़े नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं.

घायल भाजपा सांसदों की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगी है. दोनों को दवा दी गई है. राजपूत जी का रक्तचाप अभी भी उच्च है. हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. सारंगी जी बुजुर्ग हैं और धक्का-मुक्की होने पर रक्तचाप बढ़ सकता है. इससे हार्ट अरेस्ट या स्ट्रोक हो सकता है. सारंगी जी हृदय रोगी थे. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं."

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा है. सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया.' इन सब में एक और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं, जिन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इस वक्त आईसीयू में हैं.

"यह आपके कैमरे में हो सकता है. मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए यह हुआ. हां, ऐसा हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया). लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते. लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है. भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं."-लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी

धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मर्यादा तार-तार हो गई है. लोकतंत्र को तार-तार किया गया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया. अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे संसद में अपनी हताशा क्यों निकाल रहे हैं?. लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए.

धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details