अंबाला: दिवाली में कुछ ही दिन शेष बचे है. इस बीच बाजारों में भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपाली के सामन को खरीदने लोग आने शुरू हो गए हैं. महंगाई का असर भी अबकी बार दीपावली पर देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि महंगाई बहुत हो गई है, लेकिन दीपावली तो मनानी ही है. इस बीच लोग बाजार में स्वदेशी सामानों को तवज्जो दे रहे हैं. साथ ही लोगों से स्वदेशी सामान ही खरीदने की अपील कर रहे हैं.
स्वदेशी सामानों की बढ़ी डिमांड:बात अगर अंबाला के राम बाजार की करें तो यहां के बाजार भी सज चुके हैं. बाजार में पिछले साल की तरह इस बार भी स्वदेशी सामानों की डिमांड बढ़ी है. लोग विदेशी की जगह स्वदेशी सामान खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. लोगों की पसंद को देखते हुए दुकानदारों ने भी स्वदेशी सामान का पूरा स्टॉक रखा है.
स्वदेशी खरीदने की अपील:दिवाली की खरीदारी करने आए एक ग्राहक शोभा ने कहा कि भले ही महंगाई हो लेकिन त्यौहार है तो खरीदारी तो करनी ही है. हमने कुछ सामान लिया है. कुछ और खरीदेंगे. हमने स्वदेशी चीजें ही खरीदी है. लोगों से भी स्वदेशी चीजों को ही खरीदने की अपील करते हैं. वहीं, एक अन्य ग्राहक रीना ने भी लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने की अपील की.