अंबाला में कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी बोले- बीजेपी की तानाशाही से तंग आ चुकी जनता अंबाला: हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण मुलाना ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वरुण ने अंबाला के प्राचीन हनुमान मंदिर में माथा टेका. इसके बाद शाम को अंबाला कैंट कांग्रेस भवन में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने रोड शो भी किया. इस दौरान वरुण मुलाना ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. वरुण मुलाना ने कहा कि जब वो 5 साल के थे. तब से इस दफ्तर में आ रहे हैं.
वरुण चौधरी का बीजेपी पर निशाना: वरुण ने कहा कि वो दरी पर अपने पिता के साथ वो नीचे बैठा करते थे. वरुण ने कहा कि मुझे पता नहीं था पार्टी मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप देगी. वरुण मुलाना ने भाजपा को लेकर कहा तानाशाही से लोग तंग आ चुके हैं. इस सब से तंग आ चुके लोग कांग्रेस को चुनेंगे. अब कांग्रेस का माहौल है. वरुण मुलाना ने कहा कांग्रेस एकजुट है और भाजपा के पन्ना प्रमुख भी कांग्रेस को वोट करेंगे.
कांग्रेस उम्मीदवार ने किया रोड शो: इसके अलावा अंबाला कैंट कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. कांग्रेस भवन पहुंचने से पहले वरुण चौधरी ने रोड शो भी किया. जो अंबाला कैंट SD कॉलेज से शुरू होकर कांग्रेस भवन तक पहुंचा. इसमें भारी संख्या में लोग बाइक लेकर पहुंचे. कांग्रेस भवन पहुंचने पर वरुण मुलाना का भव्य स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट से किया नामांकन, SRK गुट दिखा एकजुट, हुड्डा और उदयभान ने बनाई दूरी - Kumari Selja Filed Nomination
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के मजदूरों ने महंगाई को बताया चुनावी मुद्दा, बोले- नेता सिर्फ वादे करते हैं, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते - Lok Sabha Election 2024