अंबाला:जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने मतदान से एक दिन पहले जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. जिले की चारों विधानसभाओं में 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन दी गई. अंबाला कैंट में SD कॉलेज में पहुंचे पार्थ गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में 968 पोलिंग पार्टी है, जिन्हें आज ईवीएम दी गई.
कल 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसीक चलते जिले में सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी भी पूरे जिले में निगरानी रखे हुए हैं. आज भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडी कॉलेज का दौरा किया.
7 से 6 बजे तक होगी वोटिंग : डीएम पार्थ गुप्ता ने बताया कि कल होने वाले मतदान के तहत आज चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया गया और इन्हे ट्रेनिंग दी गई. कल सुबह 7 बजे से 6 बजे तक वोटिंग होनी है, जिसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने अंबाला जिले के मतदाताओं से अपील की कि सभी अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र का पर्व में सहयोग करें.