लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के ऑपरेटर हैरतंगेज कारनामों को अंजाम देने में एक्सपर्ट हैं. बिना अपनी नौकरी की फिक्र किए लखनऊ के कैसरबाग डिपो के एक संविदा कंडक्टर ने यात्रियों के किराए के पैसे परिवहन निगम के खाते में न जमा करके आईपीएल मैच के सट्टे में लगा दिए. 10 दिन तक सरकारी पैसों को जुएं में लगाने के बाद उसे होश आया तो फिर अफसर की मिलीभगत से कैश जमा भी कर दिया. लेकिन मामले का खुलासा हो गया. अब संविदा कंडक्टर की हरकत पर आला अफसर हेडक्वार्टर तलब कर लिए गए. उनसे पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है.
कैसरबाग डिपो में संविदा बस कंडक्टर पंकज तिवारी ने यात्रियों के टिकट के 65 हजार रुपये आईपीएल मैच के सट्टे में लगा दिए. इस मामले को लेकर मंगलवार को बस स्टेशन और रोडवेज मुख्यालय में सरगर्मियां तेज रहीं. संविदा बस कंडक्टर पंकज तिवारी बीते पांच अप्रैल को रोडवेज बस के साथ दिल्ली गया था. वहां से देहरादून जाकर वापस बीते आठ अप्रैल को वह लखनऊ लौटा. इस दौरान लंबी दूरी के पैसेंजरों का कैश उनके पास था. कैश बैग में करीब 65 हजार रुपये जमा हुआ था. जिसे दस अप्रैल तक डिपो पर जमा करना था. लेकिन कैश जमा ही नहीं किया. और पैसा लेकर 10 दिन तक फरार रहा.