राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने 10 दिनों तक अटकाए रखी चोरी की शिकायत, SP की फटकार के बाद दर्ज किया मामला - Alwar Police - ALWAR POLICE

अलवर पुलिस ने 10 दिन तक चोरी के एक मामले को अटकाए रखा. पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायत की उसके बाद मामला दर्ज हुआ. एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Theft In Alwar
पुलिस ने 10 दिनों तक अटकाए रखी चोरी की शिकायत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 1:40 PM IST

पुलिस ने 10 दिनों तक अटकाए रखी चोरी की शिकायत

अलवर. राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य है - आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय. इसके तहत ही आम नागरिक थाने में यही सोचकर आता है कि उसकी सुनवाई होगी. उसकी शिकायत पर कार्रवाई होगी, लेकिन अलवर पुलिस ने एक चोरी के मामले को 10 दिन तक अटकाए रखा.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अखेपुरा में 25 जनवरी को रिटायर्ड RPF अधिकारी अपने परिवार के साथ उनकी बहू की डिलीवरी करवाने अपने गांव नीमका थाना गया हुआ था. इस बीच 2 महीने तक घर सूना रहा. परिवार 30 मार्च को वापस लौटा तो घर का नजारा देख वो भौंचक्के रह गए. घर के ताले टूटे मिले. अलमारियां भी टूटी हुई थी. यहां तक की बेड और घर का सारा सामान गायब मिला.

इसे भी पढ़ें :बांदीकुई में दुकान से लाखों रुपए के सामान चोरी, सीसीटीवी की डीवीआर व एलईडी भी ले गए चोर - theft in Bandikui

ALWAR SP ANAND SHARMA

करीब 15 लाख के सामानों की चोरी : पीड़िता पायल ने बताया कि चोरों ने गैस सिलेंडर चूल्हा और बर्तन तक नहीं छोड़े. सारा सामान ले गए. उसने बताया कि 50 हजार की नगदी समेत घर में करीब 15 लाख रुपए की चोरी हुई है. घटना के बाद 3 अप्रैल को कोतवाली थाने में शिकायत करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेकर मामला दर्ज नहीं किया. पीड़िता ने बताया कि कई दिनों तक वो थाने के चक्कर काटते रहे. अंत में परेशान होकर परिवार के लोगों ने एसपी आनंद शर्मा से गुहार लगाई. तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details