केंद्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई, मोदी सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस का बयान - राहुल गांधी
Allegation Of Rising Inflation छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई पर घेरा. महिला कांग्रेस की माने तो बढ़ती महंगाई के कारण गृहिणियों का बजट बिगड़ चुका है.लेकिन केंद्र सरकार मौन है.
रायपुर :छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला विंग ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.महिला कांग्रेस के मुताबिक देश में बढ़ती हुई महंगाई का कारण मोदी सरकार की गलत नीतियां हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने मोदी सरकार पर हमला बोला. प्रीति के मुताबिक केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है. गृहिणियों की पीड़ा को यदि आज कोई समझ रहा है, तो वह देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे नेता राहुल गांधी हैं.
राहुल गांधी दिखा रहे देश को दिशा :प्रीति उपाध्याय ने राहुल गांधी की नीतियों की तारीफ की. प्रीति के मुताबिक नीति संचालित राजनीति के माध्यम से आम जन की तकलीफों को हल करने का रास्ता राहुल गांधी दिखा रहे हैं. देश बीजेपी की मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ रहा है.
''सब्जियों की कीमत दोगुनी हो गई है. प्याज की कीमत आसमान छू रहे हैं. रसोइयों की जीवन रेखा एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 1050 रुपए तक पहुंच गई है. यह बजट पर काफी दबाव डालती है. जिससे परिवारों को गैस के उपयोग में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. दालों की कीमत में तेजी से वृद्धि देखी गई है. खाना पकाने का तेल की कीमत भी बढ़ गई है.'' प्रीति उपाध्याय शुक्ला, महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस
अमीरों का कर्ज माफ, गरीबों के सिर भार :प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने बताया कि गृहिणियों की दुर्दशा और उनकी पीड़ा केंद्र सरकार नहीं देख रही. महिलाओं की दुर्दशा पर देश के प्रधानमंत्री मौन हैं. पिछले 10 साल में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय लागू करने में केंद्र सरकार विफल है. केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी या मूल्य नियंत्रण करने की जगह बड़े उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ बैंक लोन राइट ऑफ़ के माध्यम से माफ कर चुकी है.