छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सक्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, बना डाला शॉपिंग सेंटर, प्रशासन ने कही जांच की बात - Illegal encroachment in Sakti - ILLEGAL ENCROACHMENT IN SAKTI

जांजगीर और सक्ती जिले के बार्डर से लगे बम्हनीडीह ब्लॉक में अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घास मद की जमीन पर भी कब्जा कर लिया. मीडिया के सवाल पूछने पर तहसीलदार ने कार्रवाई की बात कही है.

Illegal encroachment in Sakti
सक्ती में अवैध अतिक्रमण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 5:21 PM IST

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप (ETV Bharat)

सक्ती :बम्हनीडीह ब्लॉक में राजनीतिक दलों के कुछ लोगों ने मिलकर शासकीय विश्राम गृह के सामने 16 दुकानों की कॉम्प्लेक्स बना डाली है. आरोप है कि गलत तरीके से आरोपियों ने इस जमीन को अपने नाम लिखा लिया है. जो बम्हनीडीह मुख्यमार्ग से सटी हुई जमीन है.

घास मद की भूमि पर कब्जे का आरोप : इस संबंध में पटवारी से पता चला कि, उक्त भूमि मिशल रिकॉर्ड में घास मद की भूमि में दर्ज है. आरोप है कि उसमें कांट-छांट कर उसे कुछ लोगों ने अपने नाम पर चढ़वा लिया है. यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं.

"उक्त भूमि खसरा नंबर 177 मिशल रिकॉर्ड में घास भूमि में दर्ज है, जो वर्तमान में 9 लोगों के नाम पर चढ़ा हुआ है." - बालकृष्ण पटेल, हल्का पटवारी नं 3

तहसीलदार ने कही जांच की बात : बम्हनीडीह तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने इस संबंध में भूमि से जुड़े दस्तावेज की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने अधिकार अभिलेख देखने के बाद कुछ गलत पाए जाने पर आगे कार्रवाई करने की बात कही है.

"इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. मैं जांच करा लेता हूं. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह जमीन किस मद में दर्ज है या इसका भूस्वामी कौन है. पहले मिशल रिकार्ड में घास भूमि दर्ज रही होगी. अब यदि अधिकार अभिलेख में आ गया है तो किस प्रकार उसका भूस्वामी अधिकार दिया गया है, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही इस बारे में जानकारी मिल पाएगी." - उमाकांत जायसवाल, तहसीलदार, बम्हनीडीह

सरकारी गेस्ट हाउस के सामने यहां 16 दुकानों का कॉम्प्लेक्स बनाने का आरोप है. इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.

वनरक्षक भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्द करें अप्लाई - Forest Guard Recruitment
खुशखबरी, 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, आवास मित्र के लिए करें अप्लाई - AWAS MITRA Recruitment
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन - Anganwadi Assistant Recruitment
Last Updated : Sep 11, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details