राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह बने महासंघ (एकीकृत) के पांचवीं बार प्रदेशाध्यक्ष, राठौड़ बोले- खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करे सरकार - GAJENDRA SINGH

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न हुए. गजेंद्र सिंह राठौड़ पांचवीं बार प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए.

Gajendra Singh
गजेंद्र सिंह बने पांचवीं बार प्रदेशाध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 10:21 PM IST

जयपुर:अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की प्रदेश महासमिति की बैठक में गजेंद्र सिंह राठौड़ को एक बार फिर वर्ष 2025 पर 2026 के लिए महासंघ (एकीकृत) का प्रदेशाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. यह जानकारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने एक बयान में दी. बैठक में उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों, संभाग प्रभारी एवं सभी संबद्ध संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्रियों ने एकमत से गजेंद्र सिंह राठौड़ में विश्वास व्यक्त करते हुए उनके नेतृत्व में ही आगे संघर्ष करने का एलान किया.

सरकार खेमराज कमेटी सार्वजनिक करे : बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे कर्मचारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और संघर्ष करने में पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए बिना वेतन विसंगतियों को दूर करना कर्मचारियों के साथ धोखा है. जिसे महासंघ (एकीकृत) कभी स्वीकार नहीं करेगा.

पढ़ें :सरकार की सख्ती पर कर्मचारी नाराज, कहा इतिहास दोहराने को मजबूर न करे सरकार - government strictness in rajasthan

राठौड़ ने मुख्यमंत्री से खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को शीघ्र सार्वजनिक करने और वेतन विसंगतियों पर पुनर्विचार करने की मांग की है. बैठक में महासंघ (एकीकृत) के मुख्य महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों को मांग पत्र की जानकारी दी और संशोधित मांग पत्र तैयार करने के लिए प्रस्ताव लिए. शर्मा ने कहा कि महासंघ (एकीकृत) द्वारा जल्दी ही सरकार को संशोधित मांग पत्र पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details