अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिला कारागार अलीगढ़ में महिला बंदियों ने इको फ्रेंडली स्वदेशी मिट्टी के दीपक तैयार किए हैं. महिला कैदियों द्वारा तैयार इन दीयों के पैकेट बनाकर जिला कारागार के बाहर स्टॉल भी लगाए गए हैं. जहां से लोग खरीदकर अपने घर को रोशन करने के लिए ले जा रहे हैं.
जेल सुपरिंटेंडेंट विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना संचालित करती है. इसी क्रम में दीपावली पर दीये बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें दीये बनाने के लिए प्रेरित किया गया था. बंदी महिलाओं ने इसमें प्रतिभाग करके खूबसूरत और आकर्षक दीये तैयार किए हैं. इन दीयों की बिक्री से होने वाली आय से महिला बंदियों की आमदनी भी होगी.