अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थित आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल के कमरे के बाहर छात्र का शव मिला. छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन थियोलॉजी का छात्र था. छात्र का नाम मोहम्मद शाकिर बताया जा रहा है. यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली समेत इंतजामिया के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्र का शव कमरे में मिला है. उसका नाम मोहम्मद शाकिर है. उसके पिता का नाम जाहिद अली है. छात्र लखीमपुर खीरी का रहने वाला था. वह यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन का छात्र था.
छात्र आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था. यूनिवर्सिटी के अंदर हॉस्टल में रिपेयरिंग का काम चल रहा था. सबसे पहले मजदूरों ने छात्र का शव देखा, फिर अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी. वहीं, सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. एएमयू छात्र नेता इंजमाम उल हक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा कि यह खुदकुशी है या किसी ने इसका मर्डर किया है.