उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलेक्सा ने मंकी से बचाई जान, घर में घुस आए शरारती बंदरों को कुत्ते की आवाज निकालकर भगाया - technology saves live - TECHNOLOGY SAVES LIVE

बस्ती में तकनीक ने बचाई मासूम बच्ची की जान. बंदरों ने घर में घुसकर किया था बच्चों पर हमला

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 10:28 PM IST

एलेक्सा ने मंकी से बचाई जान


बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में तकनीक का इस्तेमाल से एक मासूम बच्ची की जान बची है. शहर के आवास विकास काॅलोनी में 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे सुनकर हर कोई दंग हैं. निकिता ने सूझबूझ से न केवल अपनी बल्कि एक मासूम की भी जान बचाई. साथ ही उसने यह साबित किया कि आधुनिक डिवाइस का सटीक इस्तेमाल करके किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता है.

बता दें कि आवास विकास काॅलोनी में पार्क के पास स्थित अपनी बहन के घर गई निकिता 15 महीने की भांजी वामिका के साथ खेल रही थी. दोनों पहली मंजिल पर बने किचन के पास सोफे पर बैठे थे. घर के बाकी लोग दूसरे कमरों में थे. तभी एक बंदर अंदर घुस गया. वह किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा.अचानक बंदर को उत्पात मचाते देख दोनों घबरा गई.

इस दौरान बंदर उन दोनों की तरफ कई बार दौड़ा. तभी निकिता की नजर फ्रिज पर रखे एलेक्सा डिवाइस की तरफ गई. और वह तुरंत बोल उठी, एलेक्सा कुत्ते की आवाज निकालो. वायस कमांड मिलते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा. कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर बंदर तेजी से बाहर निकलकर भाग निकला. परिवार के सदस्य पंकज ओझा बताते हैं कि, एलेक्सा का इतना बेहतर इस्तेमाल भी हो सकता है. इसके बारे में कभी सोचे भी नहीं थे.


'एलेक्सा' अमेजन का एक डिजिटल वॉयस असिस्टेंट है. जो सूचना पहुंचने और कम्पेटिबल डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए आपके व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट के रूप में काम करता है. यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है. संगीत सुनाने में मदद कर सकता है. आपके लिए वीडियो प्ले कर सकता है. कमरे की लाइट बंद कर सकता है. आपके मनमुताबिक अलार्म भी सेट कर सकता है. आप इसे अपना एक टेक्नीकल सर्वेंट भी कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:जिस टंकी से 200 लोग पी रहे थे बेधड़क पानी, उस टंकी से निकले 30 बंदरों के शव - 30 Monkeys Found Dead

ABOUT THE AUTHOR

...view details