चंडीगढ़ : मानसून के महीने में ठीक से बारिश ना होने के चलते हरियाणा के लोग काफी ज्यादा परेशान थे. लेकिन अब उन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मौसम विभाग ने एक अच्छी ख़बर दी है. चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने हरियाणा के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
उमस से लोगों का हाल बेहाल :मौसम विभाग ने भारी बारिश का जो अलर्ट जारी किया है वो हरियाणा के लोगों के लिए किसी अच्छी ख़बर से कम नहीं है क्योंकि उन्हें मौसम की बेईमानी से राहत मिलेगी और बारिश होने से उमस से छुटकारा मिलेगा. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं लेकिन वे बरस नहीं रहे हैं जिसके चलते उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.
हरियाणा के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट :मौसम विभाग ने हरियाणा के यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वहां बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. साथ ही कई शहरों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट 10 अगस्त, 11 अगस्त और 14 अगस्त के लिए जारी किया है.
पंजाब के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट :वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश होने के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने और बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं आने से हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना बनी है.