उदयपुर :जिले में सोमवार देर रात से हो रही बारिश के चलते शहर की झीलों में पानी की आवक जारी है. झमाझम बारिश के कारण शहर की स्वरूपसागर झील लबालब हो गई. झील अपनी पूर्ण क्षमता 11 फीट के करीब है. पानी लबालब होने की वजह से स्वरूपसागर के 4 गेट खोले गए. वहीं, बांसवाड़ा का माही बजाज सागर और डूंगरपुर-सलूम्बर सीमा पर स्थित सोम कमला आम्बा भी पूर्ण भराव क्षमता के बेहद नजदीक है. यहां भी किसी भी समय गेट खोले जा सकते हैं.
ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश :उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में हुई झमाझम बारिश के कारण जमकर पानी की आवक हुई है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. कई इलाकों में पानी भरने की सूचना भी सामने आई है. इस दौरान शहर सहित आसपास के इलाकों के कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें नदी नाले उफान पर नजर आ रहे हैं. उदयपुर की पिछोला झील में भी लगातार पानी भर रहा है. फतेहसागर झील में पानी की आवक लगातार जारी है. उदयसागर में अतिरिक्त आवक होने के चलते गेट खोले गए.