दुर्ग:दुर्ग के अस्पताल में दारू पार्टी की जानकारी मिलने पर विभाग ने एक्शन लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने माना है कि उनके स्टाफ से गलती हुई है. अस्पताल के कुछ स्टाफ ऑन ड्यूटी दारू पार्टी कर रहे थे. 8 स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के नेहरू नगर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल का है. यहां होली के समय का एक लेटर सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दिया. लेटर में लिखा था कि चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में देर रात वहां के स्टाफ ने मरीजों का इलाज करने के बजाय दारू पार्टी की है. इस पर जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी ने संज्ञान लिया. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के एक रूम में भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली. इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ल ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया. साथ ही तीन दिनों में जवाब मांगा.