लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को हाथरस हादसे पर यूपी सरकार और प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हट जाएं और हम मुख्यमंत्री बन जाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से उत्तर प्रदेश की खराब हो चुकी है, समाजवादी पार्टी लगातार इस बात को उठाती रही है, जो मेडिकल कॉलेज सपा सरकार में शुरू हुए थे. उनको भी अगर किसी ने बर्बाद किया तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने.
हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है. इसका मुझे दु:ख है. ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है. ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन दु:खद ये है कि ऐसी घटनी घटी. ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा जितने बुलाये जाते हैं, उससे ज्यादा ही आते हैं और जिम्मेदारी प्रशासन की होती है. जिनकी जान गई है उनकी जान वापस तो नहीं आ सकती, लेकिन शासन को सबकी मदद करनी चाहिए. प्रशासन को हमेशा इस बात के लिए काम करना चाहिए कि कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो और सभी सुरक्षित आए और जाए.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हर बात छुपाना चाहती है. ये बात मीडिया से बेहतर कौन जानता है? सरकार सिर्फ असली मुद्दा छुपाना चाहती है. सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती. मुझे नहीं लगता कि इस घटना के पीछे कोई साजिश है. अखिलेश यादव ने कहा सोशल मीडिया में जो फोटो भाजपा के द्वारा फैलाई जा रही है, यह गलत है. अभी भाजपा कम हारी है. आगे ऐसे ही पूरी खत्म हो जाएगी.