उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस हादसे पर अखिलेश ने ब्रजेश पाठक पर कसा तंज, बोले- डिप्टी सीएम चाहते हैं योगी हट जाएं और खुद बन जाएं मुख्यमंत्री - Hathras Satsang Stampede

हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की बदहाल हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री जब अपना पॉलिटिकल स्वास्थ्य सही करने में लगे हुए हैं.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 7:10 PM IST

अखिलेश ने ब्रजेश पाठक पर कसा तंज
अखिलेश ने ब्रजेश पाठक पर कसा तंज (Photo credit: etv bharat)

अखिलेश ने ब्रजेश पाठक पर कसा तंज (Video credit: etv bharat)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को हाथरस हादसे पर यूपी सरकार और प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हट जाएं और हम मुख्यमंत्री बन जाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से उत्तर प्रदेश की खराब हो चुकी है, समाजवादी पार्टी लगातार इस बात को उठाती रही है, जो मेडिकल कॉलेज सपा सरकार में शुरू हुए थे. उनको भी अगर किसी ने बर्बाद किया तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने.

हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है. इसका मुझे दु:ख है. ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है. ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन दु:खद ये है कि ऐसी घटनी घटी. ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा जितने बुलाये जाते हैं, उससे ज्यादा ही आते हैं और जिम्मेदारी प्रशासन की होती है. जिनकी जान गई है उनकी जान वापस तो नहीं आ सकती, लेकिन शासन को सबकी मदद करनी चाहिए. प्रशासन को हमेशा इस बात के लिए काम करना चाहिए कि कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो और सभी सुरक्षित आए और जाए.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हर बात छुपाना चाहती है. ये बात मीडिया से बेहतर कौन जानता है? सरकार सिर्फ असली मुद्दा छुपाना चाहती है. सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती. मुझे नहीं लगता कि इस घटना के पीछे कोई साजिश है. अखिलेश यादव ने कहा सोशल मीडिया में जो फोटो भाजपा के द्वारा फैलाई जा रही है, यह गलत है. अभी भाजपा कम हारी है. आगे ऐसे ही पूरी खत्म हो जाएगी.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बदहाल हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्री जब अपना पॉलिटिकल स्वास्थ्य सही करने में लगे हुए हैं, तो स्वास्थ्य विभाग कैसे सही होगा या तो उनके विभाग को कुछ दिया नहीं जा रहा है या फिर मुख्यमंत्री उसमें कटौती कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हट जाएं और हम मुख्यमंत्री बन जाएं.

यह भी पढ़ें:हाथरस सत्संग हादसा: भगदड़ से हर कोई स्तब्ध, पीएम, सीएम समेत विपक्ष के नेताओं ने जताया दुख - Hathras Satsang stampede

यह भी पढ़ें:हाथरस सत्संग हादसा ; राजनीति करने वालों को सीएम ने लगाई फटकार - Hathras Satsang Stampede

Last Updated : Jul 4, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details