उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायकों की बगावत पर अखिलेश यादव ने साधी चुप्पी, न तो नोटिस दी और न लिया गया एक्शन - Akhilesh Yadav maintains silence - AKHILESH YADAV MAINTAINS SILENCE

बीते दिनों राज्यसभा चुनाव में बगावत करते हुए भाजपा के पक्ष में (Akhilesh Yadav) क्राॅस वोटिंग करने वाले सपा विधायकों पर अखिलेश यादव ने कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन अब इस मामले में उन्होंने चुप्पी साध रखी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 7:49 PM IST

सपा विधायकों की बगावत पर अखिलेश यादव ने साधी चुप्पी

लखनऊ : राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा के पक्ष में क्राॅस वोटिंग करने वाले सपा विधायकों पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साधी हुई है. अखिलेश यादव ने ऐसे विधायकों को नोटिस देने की बात कही थी. केंद्र सरकार ने इनमें से कई विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दे दी है. सवाल यह है कि आखिर अखिलेश यादव ने अभय सिंह, मनोज पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल जैसे बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई या नोटिस जारी क्यों नहीं की?

सदस्यता रद्द करने के लिए किया जाता है पत्राचार :दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अगर चाहते तो विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सभी बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की नोटिस आदि जारी करते और पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा सकते थे. लेकिन, उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया. सपा इस मुद्दे पर अखिलेश यादव के स्तर पर निर्णय लिये जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है.

संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार, कोई भी दल के विधायक अगर पार्टी से अलग होकर दूसरे दल के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करते हैं और पार्टी की तरफ से उसकी सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से अगर पत्राचार किया जाता है तो कार्रवाई हो सकती है. लेकिन अखिलेश यादव ने सभी बागी विधायकों के खिलाफ न तो पार्टी स्तर पर कोई एक्शन लिया और न ही उनकी सदस्यता रद्द करने की विधानसभा को पत्र लिखा है.

मुद्दे पर साधी चुप्पी :समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव ने भले पहले कहा हो कि विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, अब वह इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. अब सब कुछ लोकसभा चुनाव के बाद बागी विधायकों के बारे में फैसला लेने की बात जरूर कुछ वरिष्ठ नेताओं से की है.

वहीं, बागी विधायकों में से कई को केंद्र सरकार वाई श्रेणी की सुरक्षा देकर वोट देने का ईनाम दे चुकी है. विधायक अभय सिंह के परिवार के लोगों ने औपचारिक रूप से भाजपा का दामन थाम लिया है. बाकी विधायक लगातार भाजपा के संपर्क में हैं. जल्द ही औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण करने की तैयारी में हैं.

इन विधायकों ने की थी बगावत :समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले सपा विधायकों में सपा के मुख्य सचेतक रहे ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय, अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह, अम्बेडकर के जलालपुर से विधायक राकेश पांडेय, जालौन के कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी, प्रयागराज की चायल से विधायक पूजा पाल ने भाजपा के पक्ष में राज्यसभा चुनाव में संजय सेठ को वोट दिया था.

यह भी उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव में सपा के बागी विधायकों पर कार्रवाई के मुद्दे पर उस समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष चाहेंगे तो कार्रवाई होगी. पार्टी से निकालने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि आप क्या चाहते हैं? हम उन्हें आजाद कर दें? उन्होंने कहा था कि बागी विधायक बता रहे थे कि अंतरात्मा से वोट किया है, पर मुझे लग रहा है उन्होंने अंतरखात्मा की आवाज पर वोट किया है.

उन्होंने कहा कि जो नियम हैं, उसके अनुसार ही बागियों पर कार्रवाई होगी. बागियों पर तंज कसते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि जिन मतदाताओं ने उनको जिताकर भेजा है वो उनका सामना अब कैसे करेंगे? इस मामले में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह कार्रवाई करना, ना करना. नोटिस देना, ना देना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विषय है, वह जो फैसला लेंगे उसे स्वीकार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव ने शिवपाल सिंह के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर बोलीं- झूठ और लूट की सरकार है बीजेपी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी स्टेडियम को अखिलेश की देन बता रैना ने दी सियासत को हवा - Suresh Raina News

ABOUT THE AUTHOR

...view details