पाकुड़: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अभी से पार्टी छोड़ने और नयी पार्टी की तलाश में नेता जुट गए हैं. सोमवार को केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया. ये जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व विधायक अकील अख्तर ने दी है. इस बात की पुष्टि अकील अख्तर के पुत्र ने भी की है.
अकील अख्तर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व विधायक ने उल्लेख किया है कि वे निजी कारणों से पार्टी छोड़ने की बात कही है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि वे 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन जनता जिस पार्टी को पसंद करेंगी. वहीं पूर्व विधायक के पुत्र अफीफ अमसल ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम की आबादी 70 प्रतिशत है और यहां के मतदाताओं के दिमाग में पूर्व से यह डाल दिया गया है कुछ विशेष दल ही सेवा कर सकती है कोई व्यक्ति नहीं.
अकील अख्तर के पुत्र ने कहा कि वर्तमान विधायक आलमगीर आलम इस विधानसभा क्षेत्र में 20 साल से राज कर रहे हैं और उससे जनता अब नाराज हैं. यहां की जनता ने यह मांग रखी थी कि आजसू को छोड़ अगर कोई दूसरे दल में जाते है तो उन्हें इस क्षेत्र के लोगो का पूरा समर्थन मिलेगा. इन्ही कारणों से उन्होंने आजसू पार्टी और पद से इस्तीफा दिया है. हालांकि किस दल में शामिल होकर पूर्व अकील विधायक चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा नहीं किया है.