अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश (ETV Bharat Nagaur) नागौर: अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश ने नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ठोस कवायद शुरू कर दी है. उन्होंने मंगलवार को यहां कहा कि एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत नशा तस्करों की संपत्तियां अटैच की जाएंगी, ताकि तस्करी पर लगाम लग सके. अजमेर, नागौर और टोंक जिले में बड़े नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी.
अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश मंगलवार को नागौर दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. एनडीपीएस एक्ट में नशा तस्करों की संपत्ति अटैच की जाएगी.
पढ़ें: नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा, सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी गिरेगी गाज:उन्होंने बताया कि तस्करों के परिवारजनों और रिश्तेदारों की संपत्ति की भी जांच होगी. तस्करों से संबंध होने पर उसे कुर्क किया जाएगा. डीआईजी ओमप्रकाश ने कहा कि अजमेर रेंज के नागौर, अजमेर और टोंक जिले में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. मादक पदार्थों की तस्करी से प्राप्त आय और संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.
बढ़ रही नशे की तस्करी:दरअसल, जिले सहित कई इलाकों में नशे की तस्करी बढ़ रही है. एनडीपीएस एक्ट में यह कार्रवाई की जाएगी. एनडीपीएस एक्ट में बड़े नशा तस्करों की संपति अटैच करने को लेकर प्रावधान है, ताकि नशा तस्करी पर ब्रेक लग सके. इससे पहले नागौर दौरे पर आए डीआईजी ओमप्रकाश ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें पेंडिंग मुकदमों व कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.