नई दिल्ली:NEET परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. छात्रों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. अब ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने नीट आवेदकों और उनके अभिभावकों के साथ प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को आइसा महासचिव कॉमरेड प्रसेनजीत कुमार, दिल्ली राज्य सचिव कॉमरेड नेहा और जेएनयूएसयू अध्यक्ष कॉमरेड धनंजय समेत अन्य छात्र नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान आइसा दिल्ली राज्य सचिव कॉमरेड नेहा ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर चुप क्यों हैं? हम छात्रों और अभिभावकों की शिकायतों के साथ उनके कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.
जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि एनटीए के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार की कहानी कोई नई बात नहीं है. देश भर के छात्रों को एहसास हो गया है कि नीट 2024 में जो हुआ वह एक नमूना मात्र है. असली बीमारी एनटीए है. एनटीए ने भ्रष्टाचार को संस्थाबद्ध कर दिया है.