ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर एयरपोर्ट पर आज से दिखेगी रौनक, जैसलमेर से दिल्ली और मुंम्बई के लिए शुरू होगी हवाई सेवा - Air Service From Jaisalmer - AIR SERVICE FROM JAISALMER

स्वर्णनगरी जैसलमेर में इस सीजन के लिए हवाई सेवाएं आज से शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही जैसलमेर और इसके एयरपोर्ट पर पर्यटकों की रौनक दिखाई देने लगेगी.

Air Service From Jaisalmer
जैसलमेर एयरपोर्ट पर कल से दिखेगी रौनक (Photo ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 7:09 AM IST

जैसलमेर: जैसलमेर में 1 अक्टूबर से दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई सेवाओं की शुरूआत हो जाएगी. इससे सूने पड़े एयरपोर्ट पर रौनक लौट आएगी. हालांकि, हवाई सेवाओं में इस बार अहमदाबाद से फ्लाइट्स शुरू नहीं होने से पर्यटन व्यवसाय को नुकसान हो सकता है. इस साल दीपावली से करीब एक महीने पहले ही हवाई सेवाएं शुरू हो जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई हैं.

पिछले साल अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवाएं थी, लेकिन इस साल नहीं हैं. जबकि जैसलमेर में गुजरात के सैलानियों की बहुतायत में आवक होती है.ऐसे में गुजरात से हवाई कनेक्टिविटी नहीं होने से पर्यटन पर असर पड़ेगा. जैसलमेर से पिछले साल जयपुर, दिल्ली, मुंबई व अहमदाबाद के लिए हवाई सेवाएं शुरू हुई थी. इसके बाद ऑफ सीजन की शुरूआत होने पर सभी हवाई सेवाएं बंद कर दी गई.अब पर्यटन सीजन के साथ ही हवाई सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी. इस बार इन इसमें अहमदाबाद को शामिल नहीं किया गया हैं.

पढ़ें: जैसलमेर पहुंची 'पैलेस ऑन व्हील्स', पर्यटकों का रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीना ने बताया कि जैसलमेर में विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो एयरलाइंस को हवाई सेवाओं की अप्रूवल मिली है. इसके तहत 1 अक्टूबर से जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर और जैसलमेर-मुंबई-जैसलमेर के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. ये हवाई सेवाएं 31 मार्च तक चलेंगी. इसके साथ ही 27 अक्टूबर से जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर के लिए भी हवाई सेवाओं की अप्रूवल ली गई है. एयरपोर्ट निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार एयरपोर्ट पर एयरबस के लिए भी विशेष तैयारियां की गई है ताकि पैसेंजर को अब फ्लाइट तक पैदल नहीं जाना होगा.

in article image
q (q)

जैसलमेर में अधिकांशत गुजरात के सैलानी आते हैं. इस साल राजस्थान के साथ-साथ गुजरात में भी जोरदार बरसात हुई हैं. इस कारण अब तक गुजराती सैलानी जैसलमेर नहीं पहुंचे हैं. इस समय तक जैसलमेर गुजरात के सैलानियों से गुलजार हो जाता है, लेकिन गुजरात के कई इलाकों में अभी तक पानी भरा होने के कारण सैलानी जैसलमेर नहीं पहुंचे हैं. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अरविंद व्यास ने बताया कि गुजरात से हवाई सेवाओं की कनेक्टिविटी नहीं करने से आगामी सीजन में गुजराती सैलानियों का नुकसान होगा. हर साल अहमदाबाद की हवाई सेवा में लोड फैक्टर बहुत ज्यादा रहता है. ऐसे में हवाई कंपनियों सिर्फ अपना ही फायदा देखती हैं. जैसलमेर के टूरिज्म को नुकसान होगा, ऐसे में हवाई कंपनियों को अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू करनी चाहिए.

अहमदाबाद को नहीं जोड़ने से हो सकता है नुकसान: जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी अविनाश बिस्सा ने बताया कि स्वर्णनगरी जैसलमेर में घूमने आने वाले पर्यटकों में सर्वाधिक गुजराती पर्यटक आते हैं. ऐसे में सीजन के दौरान गुजराती पर्यटकों की आवक से ही यहां के पर्यटन व्यवसाय को काफी हद तक फायदा पहुंचता है.उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलांइस इस विंटर सीजन के लिए केवल 3 शहरों के लिए ही हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही है.दीपावली के दौरान हजारों की संख्या में गुजराती पर्यटक स्वर्णनगरी घूमने आते हैं.ऐसे में अहमदाबाद से हवाई सेवा का संचालन नहीं होने से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: देसी सैलानियों ने किया राजस्थान में टूरिज्म इंडस्ट्री का कोटा पूरा, कोरोना के बाद बदला सैर सपाटे का कल्चर

पिछले साल स्पाइसजेट ने लेट शुरू शुरू की थी सेवाएं: पर्यटन व्यवसाय व ट्रेवल एजेंसियों से जुड़े लोगों ने बताया कि पूर्व में जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही सबसे पहले स्पाइसजेट ने अपनी हवाई सेवाओं का संचालन यहां से शुरू किया था. स्पाइसजेट ने अपनी हवाई सेवाओं को देरी से शुरू करने के साथ ही समय से पूर्व ही बंद भी कर दिया था. एयरपोर्ट निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि अब तक इंडिगो ने ही अपना शेड्यूल जारी किया है. इसमें उन्होंने जो समय मांगा था, वह हमने दे दिया है.स्पाइसजेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है.

Last Updated : Oct 1, 2024, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details