बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवाली में बिगड़ी बिहार की हवा, पटना की हवा में बढ़ता प्रदूषण का जहर

सर्दियों में बिहार के कई शहरों की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक कैटेगरी तक पहुंच जाता है. पटना का AQI हुआ खराब

पटना में जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर
पटना में जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटना: बिहार में सर्दी की अभी शुरुआत भी नहीं हुई कि इससे पहले हवा खराब हो गई है. बिहार समेत आसपास के इलाकों में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है. आमतौर पर दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ता था लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है. पटना में कई जगहों का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर: ठंड के आहट शुरू होते ही राजधानी पटना में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ते चला जा रहा है. आज भी राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा और तारामंडल के क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 के पार हो चुका है. वहीं पटना के राजा बाजार में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 तक पहुंच गया है.

पटना में प्रदूषण का लेवल (ETV Bharat)

लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर:दिवाली के मौक परराजधानी पटना सहित कई जगहों पर पटाखे भी छोड़े जाते हैं. माना जा रहा है कि दीपावली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में और ज्यादा उछाल होगा. फिलहाल जो बढ़ते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स है. उसका सबसे बड़ा कारण है हवा में धूल कण की मात्रा में वृद्धि होना. आज भी राजधानी पटना के हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से दुगुनी बढ़ गई है.

'मास्क लगाकर बाहर निकलें': नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है की राजधानी पटना में वायु प्रदूषित हो गई है. खासकर अस्थमा और सांस के बीमारी वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे लोगों को फिलहाल मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर ज्यादा बढ़ने से लोगों को आंख में भी जलन होता है. लोगों को जब भी ऐसा अनुभव हो लोग बाहर से घर आने पर पानी से आंख को धोएं काफी फायदा होगा राहत मिलेगी.

पटना में जहरीली हवा (ETV Bharat)

"अस्थमा और सांस के बीमारी वाले लोगों को वायु प्रदूषण से ज्यादा दिक्कत होता है. ऐसे लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर ज्यादा बढ़ने से लोगों को आंख में भी जलन होता है."- सुनील कुमार सिंह, डॉक्टर नेत्र रोग विशेषज्ञ

यहां जानें AQI स्केल AQI:स्केल वायु गुणवत्ता स्तरों को चार क्लास में बांटता है. अगर किसी जगह का AQI 0-50 है तो उस जगह के AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.

प्रदूषण से ऐसे करे अपना बचाव: प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढंक लें या मास्क लगा कर निकलें. आंखों की एलर्जी से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगाकर निकलें. ज्यादा प्रदूषण में घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. वहीं, घर के बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोके. ऐसे में पार्क में खेलने जाने वाले बच्चों को घर पर ही इनडोर गेम्स खेलने को कहें.

पटना में पटाखा छोड़ने पर रोक:कुल मिलाकर देखें तो राजधानी पटना में लगातार हवा प्रदूषण होती चली जा रही है फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राजधानी पटना में पटाखा छोड़ने पर रोक है. वाबजूद इसके राजधानी पटना में सड़क किनारे पटाखे बेच भी रहे हैं. लोग आतिशबाजी भी कर रहे हैं. डॉक्टर का मानना है कि जो स्थिति राजधानी पटना में बना है निश्चित तौर पर सांस संबंधी बिमारी लोगों में हो सकती है.

ये भी पढ़ें

Bihar AQI Today: बिहार में बढ़ा सांसों पर संकट! जानिए कहां कितना पहुंचा AQI

बिहार की हवा हुई जहरीली, राजधानी पटना का AQI 300 के पार

पटना में प्रदूषण बढ़ा, गांधी मैदान क्षेत्र में AQI 240 के पार, राजा बाजार इलाके में भी 220 के ऊपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details