पटना: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें यदि ओवरऑल कैटेगरी में बात करें तो टॉप 100 में आईआईटी पटना 73 वें स्थान पर है, जबकि एम्स पटना 99 वें स्थान पर है. आईआईटी पटना के रैंकिंग में सात रैंक की गिरावट हुई है, तो एम्स पटना 7 रैंक ऊपर आया है.
सात पायदान नीचे आईआईटी पटना: साल 2023 में ओवर ऑल कैटेगरी में आईआईटी पटना 66वें स्थान पर था और एम्स पटना 106 वें स्थान पर था. ओवर ऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास छठी बार नंबर वन पोजीशन पर जगह बनाने में कामयाब रहा है. शिक्षा मंत्रालय ने देश के 10845 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है. टॉप 100 विश्वविद्यालय की सूची में बिहार का कोई विश्वविद्यालय शामिल नहीं है और टॉप 50 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में भी बिहार का कोई संस्थान नहीं है.
इंजीनियरिंग कैटेगरी में सुधरी रैंकिंग: अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग की बात करें तो इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी पटना और एनआईटी पटना की रैंकिंग में सुधार हुआ है. आईआईटी पटना को इस वर्ष इस कैटेगरी में 34 वां स्थान मिला है, जबकि एनआईटी पटना को 55 वां स्थान मिला है. बीते वर्ष आईआईटी पटना की 41 वें नंबर पर था और एनआईटी पटना की रैंकिंग 56 थी. ऐसे में आईआईटी पटना का इंजीनियरिंग कैटेगरी में रैंक 7 स्थान ऊपर आया है और एनआईटी पटना का रैंकिंग एक स्थान ऊपर है.
मेडिकल कैटिगरी में टॉप 100 में पटना एम्स: एनआईआरएफ 2024 की रैंकिंग में देश के शीर्ष 100 मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में पटना एम्स को 26 वां स्थान प्राप्त हुआ है. एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने संस्थान के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है. संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ को इसके लिए बधाई दी है.