सवाई माधोपुर. कृषि एवं उद्यानिकी विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को 'मंत्री आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसुनवाई की. डॉ. किरोड़ी लाल सवाई माधोपुर स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी की समस्याएं सुनकर उचित आश्वासन की बात कही. वहीं, हाल ही में उत्तराखंड में पेश हुए UCC (समान नागरिक संहिता) बिल को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस पर अपनी संवेदनशील प्रतिक्रिया दी.
समय के हिसाब से जरूरी यूसीसी : मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में भी ऐसे बिल की बेहद आवश्यकता है. मीणा ने कहा कि उत्तराखंड में जो यूनिफॉर्म सिविल कोड पर जो नियम लाया जा रहा है, वो समय के हिसाब से और देश की परिस्थिति के हिसाब से अतिआवश्यक है. उन्होंने कहा कि कानून सब के लिए एक जैसा होना चाहिए. कृषि मंत्री ने कहा कि वे इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करेंगे.