आगरा : शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़ में बुधवार शाम बच्चों के विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए. कहासुनी और तकरार के बाद दोनों पक्ष से खूब लाठी-डंडे चले. मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान एक गोली महिला के पेट में लगी है. जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं.
पुलिस के अनुसार गांव गढ़ में अजय पाल सिंह पक्ष के कृष्णा और मोहर सिंह पक्ष के यशपाल में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच पहले गाली-गलौज हुई. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे, सरिया आदि लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से लाठी डंडे और सरिया से जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग लहूलुहान हो गए. अजय पाल पक्ष का आरोप है कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष ने फायरिंग की. जिसमें उनकी पत्नी पूनम देवी के पेट में गोली लग गई. विवाद में मोहर सिंह पक्ष से राजेश और यशपाल भी घायल हुए हैं. जबकि, दूसरे पक्ष में अजयपाल और चंचल भी घायल हुई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.