नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा देने के बाद मची उथल पुथल के बीच नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने रविवार को ऑफिशियल कैंपेन को लॉन्च कर दिया. मौजपुर-बाबरपुर रोड पर खोले गए 'चुनावी कार्यालय' के बाद कन्हैया ने करावल नगर जिले की 5 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन सुभाष चोपड़ा भी शामिल हुए.
नॉर्थ ईस्ट सीट के अंतर्गत आने वाले बुराडी मैन चौक पर स्थित करावल नगर जिला कार्यालय आयोजित मीटिंग में कन्हैया कुमार ने कहा कि छात्र जीवन काल में उनका निवास पूर्वी दिल्ली में रहा. वहीं, अब उनको जनता की सेवा करने का मौका कांग्रेस पार्टी ने दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सब एकत्र होकर और पार्टी संगठन की मजबूती के आधार स्तंभ बनकर मौजूदा तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आवाज बुलंद करें.
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को चुनाव प्रचार के दौरान जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है. मीटिंग में दिल्ली की पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डॉ नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हसन अहमद, करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदेश भारद्वाज, अली मेंहदी, निगम पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष समेत जिले की पांचों विधानसभा गोकुलपुरी, बुराड़ी, मुस्तफाबाद, करावल नगर और तिमारपुर विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कन्हैया कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए भी लिखा- ''आज दिल्ली के मौजपुर स्थित कार्यालय में आयोजित 'कार्यकर्ता सम्मेलन'' में भाग लेते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के ऑफिशियल कैंपेन को लॉन्च किया. कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों कांग्रेस और AAP नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जबर्दस्त जोश देखने को मिला. लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में साथ खड़े होने के लिए तमाम साथियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद.''
ये भी पढ़ें:लवली को रास नहीं आ रहा था कांग्रेस से AAP का गठबंधन, जानिए- इस्तीफे की और क्या रहीं वजह