धौलपुर: जिले में पार्वती नदी शांत होने के बाद शुक्रवार शाम को चंबल नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हाड़ौती क्षेत्र और मध्यप्रदेश में हुई बारिश से चंबल नदी उफान पर आ गई है. खतरे के निशान से चंबल का जल स्तर 3 मीटर ऊपर पहुंच गया है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. चंबल में आए सैलाब से राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है.
राजाखेड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि चंबल का जलस्तर बढ़ने से राजाखेड़ा के अंधियारी-गढ़ीजाफर गांव की रपट पर पानी की भारी आवक हो रही है, जिससे उपखंड के गढी जाफर, दगरा, बरसला, हेत सिंह का पुरा, खोड़ समेत एक दर्जन गांव का सम्पर्क उपखंड मुख्यालय से कट गया है. उन्होंने बताया कि आमजन की सुरक्षा को देखते हुए चंबल के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पानी की चादर चलने वाले पॉइंट को चिन्हित कर स्थाई पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों को पानी के तेज बहाव में रास्ता क्रॉस नहीं करने की नसीहत भी दी जा रही है.