उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IAS, PCS के बाद अब CMS के ट्रांसफर, उत्तर प्रदेश के 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों का तबादला, अगली बारी किसकी ? - Up Transfer Of CMS

उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है. आईएएस, पीसीएस के बाद अब चिकित्सा विभाग में अधिकारियों का तबादला किया गया है. एक साथ 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

तबादलों का दौर जारी
तबादलों का दौर जारी (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 6:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादलों का सीजन चाल रहा है. पहले आईएएस, फिर पीसीएस औब इसके बाद जेल अधिकारियों का ट्रांसफर फिर बिजली विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों का तबादला किया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के तबादलों की सूची (PHOTO credits ETV BHARAT)

डॉ. फौजिया अन्जुम को मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, उमा शंकर दीक्षित जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय हमीरपुर तैनाती की गयी है। डॉ. रेनू को वरिष्ठ परामर्शदाता वीरांगना आवंतीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ को इसी हॉस्पिटल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका के पद पर तैनात किया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के तबादलों की सूची (PHOTO credits ETV BHARAT)

डॉ. अनवर सादात को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय रामपुर, डॉ. भावना शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टीवी सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज, डॉ. निर्मला कुमारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली, डॉ. शोभावती वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय मथुरा से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय मथुरा.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के तबादलों की सूची (PHOTO credits ETV BHARAT)

डॉ. जगबीर सिंह वर्मा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़, डॉ. राज नारायण को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय झांसी, डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राम चिकित्सालय अयोध्या, डॉ. रामबाबू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंदौली, जयशंकर प्रसाद सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय मऊ, डॉ. शिवदत्त त्रिपाठी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बांदा, डॉ. धनंजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय मऊ, डॉ. राकेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला एमएमजी चिकित्सालय गाजियाबाद, डॉ. बालचंद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर, डॉक्टर महेंद्र गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर नियुक्त किया गया है.

डॉ. इंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीतापुर, डॉ. किशोर कुमार आहूजा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली, डॉ. राजकुमार कोली मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी, डॉ. सुजीत कुमार यादव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बलिया, डॉ. अशोक प्रियदर्शी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला पुरुष चिकित्सालय फर्रुखाबाद नियुक्त किया गया है.

डॉ. रमेश चंद्र केशव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद, डॉ. अलका शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय गाजियाबाद , डीआर पुष्प लता मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला महिला चिकित्सालय हाथरस, डॉ. वंदना अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय वृंदावन मथुरा और डॉ. अंजुला गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला महिला चिकित्सालय हमीरपुर नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस जारी है. जिसकी जद में आए, कई आईएएस पीसीएस सहित सीएमओ का ट्रांसफर किया गया है. आने वाले दिनों में पुलिस के साथ अन्य विभागों में तबादला एक्सप्रेस चलने की संभावना जताई जा रही है.

UP के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर; 19 जुलाई तक पूरी होगी तबादले की प्रक्रिया, जानें- ट्रांसफर-समायोजन के दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details