लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादलों का सीजन चाल रहा है. पहले आईएएस, फिर पीसीएस औब इसके बाद जेल अधिकारियों का ट्रांसफर फिर बिजली विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों का तबादला किया गया है.
डॉ. फौजिया अन्जुम को मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, उमा शंकर दीक्षित जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय हमीरपुर तैनाती की गयी है। डॉ. रेनू को वरिष्ठ परामर्शदाता वीरांगना आवंतीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ को इसी हॉस्पिटल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका के पद पर तैनात किया गया है.
डॉ. अनवर सादात को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय रामपुर, डॉ. भावना शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टीवी सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज, डॉ. निर्मला कुमारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली, डॉ. शोभावती वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय मथुरा से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय मथुरा.
डॉ. जगबीर सिंह वर्मा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़, डॉ. राज नारायण को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय झांसी, डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राम चिकित्सालय अयोध्या, डॉ. रामबाबू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंदौली, जयशंकर प्रसाद सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय मऊ, डॉ. शिवदत्त त्रिपाठी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बांदा, डॉ. धनंजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय मऊ, डॉ. राकेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला एमएमजी चिकित्सालय गाजियाबाद, डॉ. बालचंद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर, डॉक्टर महेंद्र गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर नियुक्त किया गया है.