नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में इकलौते अफ्रीकी हाथी शंकर को हाल ही में जंजीर से मुक्त कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर शंकर का वीडियो साझा किया. सिंह ने कहा, अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि दिल्ली के चिड़ियाघर में अफ्रीकी हाथी शंकर न सिर्फ तनाव मुक्त हुआ, बल्कि जंजीर से भी मुक्त कर दिया गया है.
शंकर, जो कि अकेला है, हाल ही में हीट अवस्था में होने के कारण उग्र हो गया था. उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उसे जंजीर से बांधा गया था. हालांकि, इस निर्णय से वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जू एंड क्वेरिएम (वाजा) द्वारा दिल्ली चिड़ियाघर की सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जो इस तरह के प्रथाओं के खिलाफ है.
शंकर की देखरेख और स्वास्थ्य:केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि शंकर के स्वास्थ्य, आहार और व्यवहार पर पिछले 48 घंटे से विशेष निगरानी रखी गई थी. इस निगरानी में चिड़ियाघर की टीम, गुजरात से आई वनतारा की टीम और दक्षिण अफ्रीका के हाथी विशेषज्ञ डॉ. एड्रियन शामिल थे. इन विशेषज्ञों ने शंकर के बाड़े का निरीक्षण भी किया और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने लगे हैं.