कानपुर:जिस तरह कुछ दिन पहले कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने शहर के दागी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाया था. ठीक वैसे ही अब कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अधिवक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है.
साथी की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुट हुए वकील, सीपी को सौंपा ज्ञापन
पुलिस ने एडवोकेट व कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे को किया था गिरफ्तार, सीपी ने वकीलों को दिया आश्वासन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 26, 2024, 7:02 PM IST
खास तौर से उन अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने कानपुर में अलग-अलग क्षेत्रों में जमीनें कब्जा कर रखी हैं. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक निजी होटल का ग्राउंड फ्लोर कब्जा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने जहां एडवोकेट व कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे को सोमवार देर रात गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस मामले में मंगलवार को शहर के कई अधिवक्ता एकजुट हुए और सीपी अखिल कुमार से मिलने पहुंचे. वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कहना था पुलिस की ओर से किसी भी अधिवक्ता को गिरफ्तार तब किया जाए,जब पुलिस के पास अधिवक्ता के खिलाफ मजबूत साक्ष्य हों.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री ने कब्जाया होटल का ग्राउंड फ्लोर, गिरफ्तार