कुचामनसिटी. लक्ष्मणगढ़ इलाके में अधिवक्ता एवं पुस्तकालय सचिव विकास वेदी के आत्मदाह के बाद कामकाज बंद करने के मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर अब डीडवाना कुचामन के एडवोकेट्स ने भी अपना कार्य बहिष्कार कर दिया है. 16 फरवरी तक कार्य बहिष्कार का जारी रहेगा. इस दौरान सीकर में आयोजित बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि राजस्थान की सभी बार एसोसिएशन से जुड़े लोग 16 फरवरी को आगे के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. वकीलों का कहना है कि किसी वकील की मौत के बाद शोकसभा आयोजित करने पर हाईकोर्ट का संज्ञान लेना बिल्कुल भी उचित नहीं है, क्योंकि अगर किसी साथी वकील की मौत हो जाती है, तो कोई ठीक से काम नहीं कर पाता और न ही अपना पक्ष मजबूती से रख पाता है अदालत में.