चूरू : चूरू जिला अभिभाषक संघ के शुक्रवार को हुए चुनाव में एडवोकेट नरेंद्र सैनी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. संघ की ओर से नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट संतोष सैनी और निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट गजेंद्र खत्री की देखरेख में हुए मतदान में जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों ने मतदान किया. शाम 4 बजे तक चले मतदान में संघ के सदस्य मतदाताओं ने शांतिपूर्वक मतदान किया. संघ के मतदान के दौरान वकीलों में खासा उत्साह रहा और उन्होंने संघ के पदाधिकारयों के लिए अपने वोट डाले.
चुनाव परिणाम घोषित :निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट खत्री ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना की गई. मतगणना पूरी होने के साथ ही परिणाम घोषित किए. वहीं, अध्यक्ष पद पर नरेंद्र सैनी ने अपने निकटतम प्रत्याशी गायत्री सैनी को 110 वोटों से पराजित किया. एडवोकेट नरेंद्र सैनी को 336 और एडवोकेट गायत्री सैनी को 226 वोट मिले. वहीं, 2 वोट निरस्त हो गए. उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था, जिनमें अभिषेक नाई ने अपने निकटतम प्रत्याशी भूपेंद्र को 143 मतों से हरा दिया.