दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IP University के पैरा-मेडिकल कोर्सेज में एडम‍िशन का एक और मौका, जानें अंतिम तिथि - admission for ip University

Admission For IP University: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में पैरा-मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए 27 सितंबर तक काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग का परिणाम 30 सितंबर को आएगा. सीट आवंटन के उपरांत पार्ट अकादमिक फीस 3 अक्टूबर तक जमा करनी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2024, 2:59 PM IST

नई दिल्ली:गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के पैरा-मेडिकल प्रोग्राम (कोड 124) में दाखिले की स्पॉट काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं को एक और मौका दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी नलिनी रंजन ने बताया कि स्पॉट राउंड के लिए स्टूडेंट्स 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जो पहले काउंसलिंग फीस जमा कर चुके हैं वे काउंसलिंग के लिए 27 सितंबर तक विकल्प चयन भी कर सकते हैं.

वहीं, काउन्सलिंग का परिणाम 30 सितंबर को आएगा. सीट आवंटन के उपरांत पार्ट अकादमिक फ़ीस 3 अक्टूबर तक जमा करनी है. 6 अक्टूबर तक आवंटित सीट को निरस्त किया जा सकता है. पैरा-मेडिकल के अंतर्गत बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), बीपीओ, बीओटी, बीए एसएलपी, बीएससी (एमएलटी) प्रोग्राम शामिल हैं. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.inपर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें-DU छात्रसंघ चुनाव में बेहिसाब खर्च पर हाईकोर्ट चिंतित, कहा- यह लोकतंत्र का उत्सव है, मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं

बता दें, इससे पहले आईपी यूनिवर्सिटी ने 10 अगस्त से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से दाखिले शुरू करने की पहल की थी. यूनीवर्सिटी ने अपने स्वयं के एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) स्कोर से दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद खाली बची सीटों पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीयूईटी से दाखिले कराने का निर्णय लिया था. पहले यूनिवर्सिटी ने 9 अगस्त से 19 कोर्सेज में दाख़िले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी. उसमें भी पैरा मेडिकल कोर्सेज में दाखिले हुए थे. अब कुछ सीटें फिर से खाली रहने के कारण यूनीवर्सिटी ने विद्यार्थियों को पैरा मेडिकल कोर्सेज में दाखिले का एक और मौका दिया है.

यह भी पढ़ें-डूसू से अलग हुए DU के तीन कॉलेज, 27 सितंबर की वोटिंग में भाग नहीं लेने के विरोध में धरने पर बैठे

ABOUT THE AUTHOR

...view details