नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में एमबीए में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इससे पहले इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर थी. लेकिन और अधिक छात्र-छात्राओं को दाखिले का मौका देने के लिए एसओएल ने एमबीए में दाखिला लेने की पंजीकरण की तिथि को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मांगो ने बताया कि एमबीए में इस साल भी दाखिले के लिए अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. अभी तक एमबीए में दाखिले की चार सूची जारी कर चुके हैं. अब 7 अक्टूबर तक जो आवेदन प्राप्त होंगे, उनकी सूची फिर से जारी की जाएगी.
स्नातक और स्नातकोत्तर दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी: प्रो. पायल मांगो ने बताया कि एमबीए के अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर दाखिले के लिए पंजीकरण की समय सीमा भी 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. स्नातकोत्तर के 8 और स्नातक के 9 कोर्सेज के साथ ही पीजी डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए भी पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. छात्र एसओएल की वेबसाइट पर जाकर 15 अक्टूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं.
एसओएल में 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों पर दाखिला: प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि एसओएल में दाखिले के लिए हर साल सवा लाख से ज्यादा छात्र आवेदन करते हैं. जबकि, एक लाख छात्र दाखिला लेते हैं. एसओएल में दाखिले के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं है. इन संस्थानों में प्रवेश 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर होता है.
उन्होंने बताया कि सीयूईटी की घोषणा के बाद प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. एसओएल उन उम्मीदवारों की पूरी फीस वापस कर देगा, जो विश्वविद्यालय के प्रवेश बंद होने की अंतिम तिथि से पहले अपना प्रवेश वापस ले लेंगे. इसके लिए मात्र 500 रुपए ही प्रशासनिक शुल्क के रूप में फीस से काटे जाएंगे.
दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद: पहले एसओएल में दाखिला प्रक्रिया रेगुलर कोर्सेज में दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुरू होती थी. लेकिन इस बार डीयू ने रेगुलर कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया 28 मई से शुरू की थी, तो वहीं एसओएल वाले कोर्सेज में भी दाखिले की प्रक्रिया 3 जून से शुरू कर दी थी, जो अभी तक जारी है. इसकी अंतिम तिथि पहले दो बार बढ़ चुकी थी. अब एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ने के बाद एसओएल दाखिला लेने वाले छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
मॉपअप राउंड में दाखिले का आज अंतिम दिन:बता दें, डीयू के रेगुलर स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित मॉपअप राउंड के लिए कॉलेजों द्वारा दाखिला देने का आज अंतिम दिन है. मॉप अप राउंड में स्नातक की खाली 4759 सीटों पर कुल 9116 छात्र छात्राओं ने दाखिले के लिए आवेदन किया. इसके बाद आवेदन किए गए कोर्सेज और कॉलेजों में छात्रों को दाखिला देने की प्रक्रिया शुरु हुई थी, जो आज खत्म हो रही है. इसके बाद मॉपअप राउंड में दाखिला मिलने वाले छात्र छात्राएं छह अक्टूबर तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं. वहीं, जिन छात्रों को मॉप अप राउंड में दाखिला नहीं मिला है वो एसओएल में दाखिला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
- DU में एडमिशन का आखिरी मौका, सीट से दोगुने उम्मीदवार, कल तक भरें चॉइस
- DU के कॉलेजों में 12वीं के नंबर पर एडमिशन का मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें पूरा कार्यक्रम