पंचकूला: शनिवार को जिला पंचकूला के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस चौकी के प्रभारियों का तबादला एक साथ किया गया. पंचकूला पुलिस विभाग में कई वर्षों के एक साथ व्यापक तबादले किए गए हैं.
थाना प्रभारियों के तबादले: रूपेश चौधरी को सेक्टर 5 थाना प्रभारी से बदलकर पिंजौर थाना प्रभारी, अरुण कुमार को सेक्टर 7 पुलिस थाना से ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी, हितेंद्र सिंह को सेक्टर 14 थाना प्रभारी से सेक्टर 5 थाना प्रभारी लगाया गया. बच्चू सिंह को पुलिस थाना सेक्टर 20 से बदलकर पुलिस लाइन पंचकूला, रामपाल सिंह को एंटी इमीग्रेशन कंट्रोल यूनिट से बदलकर पुलिस स्टेशन चंडीमंदिर थाना प्रभारी, सुखबीर सिंह को रायपुर रानी पुलिस थाना से बदलकर सेक्टर 20 थाना प्रभारी, सोमबीर ढाका को थाना पिंजौर से बदलकर थाना रायपुर रानी प्रभारी, रामकरण को ट्रैफिक पुलिस से बदलकर पुलिस लाइन पंचकूला भेजा गया है.
इन विंगों के प्रभारियों का भी तबादला: निर्मल सिंह को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला से क्राइम ब्रांच सेक्टर 19, योगेंद्र सिंह को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 से बदलकर पीओ स्टाफ पंचकूला, राकेश कुमार को पुलिस लाइन पंचकूला से बदलकर चालान चेकिंग ब्रांच, जगदीश चंद्र को पुलिस लाइन से पीसीआर राइडर्स और नाका चेकिंग, हरिराम को पुलिस लाइन से डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर, पृथ्वी सिंह को पुलिस लाइन से एस्कॉर्ट गार्ड, मनसा राम को पीओ स्टाफ से रिजर्व इंस्पेक्टर, धर्मपाल को पुलिस लाइन से आल ईआरवी नियुक्त किया गया है.
इंस्पेक्टर सुनीता पूनिया को वूमेन सेल कालका से बदलकर वेलफेयर इंस्पेक्टर पंचकूला, इंस्पेक्टर सुलोचना देवी को आईटीएसएसओ से पुलिस लाइन, एसआई राजवीर यादव को सिक्योरिटी ब्रांच से बदलकर थाना प्रभारी सेक्टर 7 पंचकूला, एसआई विजय कुमार को ईओडब्ल्यू से बदलकर थाना प्रभारी सेक्टर 14 पंचकूला, एसआई प्रीतम को पुलिस पोस्ट सकेतड़ी से बदलकर थाना प्रभारी कालका, एसआई राहुल को पुलिस थाना मनसा देवी कॉम्प्लेक्स से इसी थाना के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन चौकियों के प्रभारी बदले: मनदीप को पुलिस चौकी मढ़ावाला से क्राइम ब्रांच सेक्टर 26, यशवीर को पुलिस चौकी बरवाला से डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला, तेजिंदर सिंह को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला से एंटी इमिग्रेशन कंट्रोल यूनिट, प्रवीण को डिटेक्टिव स्टाफ से एंटी नारकोटिक्स सेल, सुखवीर सिंह को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 से क्राइम ब्रांच सेक्टर 19, कमलजीत को पुलिस चौकी सेक्टर 6 से सिक्योरिटी ब्रांच पंचकूला, आशीष कुमार को पुलिस चौकी रायपुररानी से रीडर डीसीपी क्राइम एवं यातायात, पूजा को पुलिस थाना पिंजौर से पुलिस चौकी सेक्टर 2 नियुक्त किया गया.
सतिंदर को साइबर क्राइम सेक्टर 20 पंचकूला से पुलिस चौकी सेक्टर 21, सचिन को पुलिस थाना सेक्टर 7 से पुलिस चौकी सेक्टर 19, सुनीता को पुलिस थाना रायपुररानी से पुलिस चौकी सेक्टर 25, सुरेश पाल को रायपुररानी से पुलिस चौकी रामगढ़, अजय कुमार को पुलिस थाना सेक्टर 14 से पुलिस चौकी बरवाला, रवि प्रकाश को पुलिस चौकी सेक्टर 1 से पुलिस चौकी गांव मौली, राजेश कुमार को पुलिस चौकी सेक्टर 15 से पुलिस चौकी सेक्टर 6, प्रदीप कुमार को साइबर क्राइम सेक्टर 20 पंचकूला से पुलिस चौकी मढ़ावाला, हरेंद्र को पुलिस चौकी सेक्टर 20 से पुलिस चौकी मोरनी, राम मेहर को एंटी नारकोटिक्स सेल से पुलिस चौकी सेक्टर 1, राजकुमार को पुलिस चौकी सेक्टर 2 से लीगल सेल, जिले सिंह को पुलिस चौकी सेक्टर 21 से डिटेक्टिव स्टाफ और रामकरण को सेक्टर 19 से पुलिस थाना रायपुररानी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब सिविल जूनियर इंजीनियर के ट्रांसफर होंगे ऑनलाइन, इस दिन से होगा शुरू - HARYANA JUNIOR ENGINEER TRANSFER