उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: बाराबंकी में अवैध शराब पर चला प्रशासन का रोलर, 25,468 लीटर शराब नष्ट - ILLEGAL LIQUOR IN BARABANKI

अवैध शराब को लेकर जिले में कुल 816 मुकदमे दर्ज किए गए.

25 हजार 468 लीटर शराब नष्ट
25 हजार 468 लीटर शराब नष्ट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 12:22 PM IST

बाराबंकी: इस नजारे को जरा गौर से देखिए, कांच की शीशी और बोतलों पर चलता ये रोलर देखकर आप धोखा न खा जाइएगा. ये कोई कांच की सड़क नहीं बन रही है, बल्कि ये पुलिस प्रशासन का रोलर है, जो शराब की शीशी और बोतलों को तोड़कर शराब को नष्ट कर रहा है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

माल मुकदमा निस्तारण अभियान में हुई कार्रवाई :दरअसल, न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिले में माल मुकदमा निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को आबकारी अधिनियम में जिले के विभिन्न थानों के 816 मुकदमों से जुड़े 25 हजार 468 लीटर जब्त अवैध शराब को नष्ट कराया गया.

रिजर्व पुलिस लाइन्स में इस माल मुकदमे को रोलर से रौंदकर नष्ट कर दिया गया. साथ ही एक बड़ा सा गड्ढा खोदकर उसमें भी बरामद शराब को नष्ट किया गया. सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, सीओ सदर हर्षित चौहान और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ये कार्रवाई पूरी की गई.

बाराबंकी प्रशासन ने 25 हजार 468 लीटर शराब की नष्ट (Video Credit; ETV Bharat)



25 हजार 468 लीटर अवैध शराब नष्ट:पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जिले भर के विभिन्न थानों में 816 मुकदमों से सम्बंधित कुल 25 हजार 468 लीटर अवैध शराब के विनिष्टिकरण की कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें :फैक्ट्री के डीजल टैंक में तीन कर्मचारियों की मौत, साफ करने उतरे कर्मचारी का दम घुटता देख बचाने उतरे थे दो साथी - Workers Died Barabanki Factory

यह भी पढ़ें :अब और एक्टिव होगी UP पुलिस, लागू होने जा रहा स्मार्ट ई-बीट सिस्टम, बाराबंकी में शुरू हुई टेस्टिंग - UP Police Smart E Beat System


ABOUT THE AUTHOR

...view details