बाराबंकी: इस नजारे को जरा गौर से देखिए, कांच की शीशी और बोतलों पर चलता ये रोलर देखकर आप धोखा न खा जाइएगा. ये कोई कांच की सड़क नहीं बन रही है, बल्कि ये पुलिस प्रशासन का रोलर है, जो शराब की शीशी और बोतलों को तोड़कर शराब को नष्ट कर रहा है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
माल मुकदमा निस्तारण अभियान में हुई कार्रवाई :दरअसल, न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिले में माल मुकदमा निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को आबकारी अधिनियम में जिले के विभिन्न थानों के 816 मुकदमों से जुड़े 25 हजार 468 लीटर जब्त अवैध शराब को नष्ट कराया गया.
रिजर्व पुलिस लाइन्स में इस माल मुकदमे को रोलर से रौंदकर नष्ट कर दिया गया. साथ ही एक बड़ा सा गड्ढा खोदकर उसमें भी बरामद शराब को नष्ट किया गया. सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, सीओ सदर हर्षित चौहान और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ये कार्रवाई पूरी की गई.