वाराणसी : अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन के लिए इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं. वह वाराणसी में आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई थी. इस दौरान एक फैन को नाना पाटेकर ने थप्पड़ भी कर दिया था. इसके बाद काफी विवाद भी हुआ था. नाना पाटेकर ने इस मामले में माफी भी मांगी थी और फैन ने भी उन्हें माफ कर दिया था.
एजेंसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और एक्टर उत्कर्ष शर्मा अपनी नई फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन के सिलसिले में 13 और 14 दिसंबर को वाराणसी में होंगे. इस प्रमोशनल दौरे में दोनों कलाकार मीडिया से बातचीत करेंगे और स्थानीय प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे. फिल्म 'वनवास' एक सामाजिक और संवेदनशील मुद्दे पर आधारित कहानी है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देने का वादा करती है.
नाना पाटेकर अपनी दमदार अदाकारी और उत्कर्ष शर्मा अपनी नई पीढ़ी की ऊर्जा के साथ फिल्म को और भी खास बना रहे हैं. उत्कर्ष शर्मा इससे पहले अपनी भूमिकाओं के लिए युवा दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, और इस फिल्म में उनका किरदार भी चर्चा में है. वाराणसी में प्रमोशन के दौरान, नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मीडिया इंटरेक्शन के अलावा गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं और शहर की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करेंगे. यह दौरा फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : WATCH : शूटिंग के दौरान फैन को थप्पड़ जड़ने पर नाना पाटेकर ने मांगी माफी, बोले- माफ कर दो गलती से हो गया