छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में अवैध क्लिनिकों पर एक्शन, पटना में सील हुआ डॉक्टर का फर्जी नर्सिंग होम - Action on illegal clinics in Korea

कलेक्टर के आदेश पर कोरिया में चल रहे अवैध क्लिनिकों पर एक्शन शुरु हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटना में अवैध तरीके से चलाए जा रहे क्लिनिक को सील कर दिया है.

ACTION ON ILLEGAL CLINICS IN KOREA
सील हुआ डॉक्टर का फर्जी नर्सिंग होम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 3:20 PM IST

कोरिया:स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर खुद अब एक्शन मोड में आ चुके हैं. फर्जी क्लिनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन लेना भी स्वास्थ्य विभाग ने शुरु कर दिया है. कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि '' जिले में जितने भी अवैध तरीके से क्लिनिक चलाए जा रहे हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी. मरीजों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ करने वाले झोलाझाप डॉक्टरों को भी बख्शा नहीं जाएगा.''

सील हुआ डॉक्टर का फर्जी नर्सिंग होम (ETV Bharat)

अवैध क्लिनिकों पर एक्शन: कलेक्टर से दिशा निर्देश मिलने के बाद से ही जिले में लगातार फर्जी क्लिनिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है. पटना के बाजार पारा इलाके में खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने रेड किया. रेड के दौरान पता चला कि पटना में अवैध तरीके से क्लिनिक चलाया जा रहा था. ये भी खुलासा हुआ कि क्लिनिक के पास न तो मान्यता थी नहीं इलाज करने वाले के पास डॉक्टर की डिग्री. इन सबके बावजूद क्लिनिक में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा था.

कलेक्टर और ड्रग विभाग ने दिए सख्त के निर्देश: कलेक्टर ने कहा है कि ''अवैध तरीके से क्लिनिक चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है''. कलेक्टर ने साफ किया है कि जो भी गलत काम करेगा उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्रग इंस्पेक्टर विकास लकड़ा ने बताया कि "शिकायत मिलने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है. अफसरों का आदेश है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.''

कांकेर में झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, निजी क्लीनिक सील
जशपुर: झोलाछाप डॉक्टरों पर गिरी गाज, एसडीएम ने किया 5 अवैध क्लिनिक सील
जीपीएम में मौत बांट रहे झोलाछाप डॉक्टरों ने ली 2 बच्चों की जान, क्लीनिक सील, एक्शन चालू - Action on Fake doctors in GPM

ABOUT THE AUTHOR

...view details