राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, 12 साल से फरार मोस्ट वांटेड को यूपी के बरसाना से दबोचा - Rajasthan Police Big Action - RAJASTHAN POLICE BIG ACTION

Most wanted caught from UP, राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 12 साल से फरार मोस्ट वांटेड इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश के बरसाना से पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी बरसाना में राधा रानी मंदिर में दर्शन करने आया था, जहां पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.

Rajasthan Police Big Action
फरार मोस्ट वांटेड को यूपी के बरसाना से दबोचा (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 7:32 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 12 साल से फरार मोस्ट वांटेड इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश के बरसाना से पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी बरसाना में राधा रानी मंदिर में दर्शन करने आया था. पुलिस टीम ने मंदिर के बाहर ही घेरकर उसे दबोच लिया. आरोपी अपहरण-डकैती के मामले में वांछित था. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अपहरण-डकैती के मामले में थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण में 12 साल से वांछित मथुरा निवासी आरोपी मुरारीलाल शर्मा को बरसाना इलाके से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी पर एसपी कोटा ग्रामीण की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर वांछित इनामी और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पुलिस मुख्यालय से टीम भेजी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एजीटीएफ विद्या प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मदनलाल और कांस्टेबल बृजेश कुमार की एक टीम भरतपुर की ओर भेजी गई थी. टीम को सूचना मिली कि कोटा ग्रामीण के थाना कैथून में 12 साल से वांछित आरोपी मुरारीलाल बरसाना क्षेत्र में फरारी काट रहा है, जो रविवार को राधा रानी मंदिर आएगा.

इसे भी पढ़ें -फलोदी का टॉप मोस्ट वांटेड व 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल नोखड़ा को पुलिस ने दबोचा

इस सूचना पर एजीटीएफ की टीम ने एसएचओ कामां मनीष शर्मा और साइबर सेल प्रभारी कोटा ग्रामीण एएसआई भूपेंद्र सिंह की मदद से बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर के बाहर घेराबंदी कर आरोपी मुरारी लाल शर्मा को डिटेन कर लिया. जिसे थाना कामां लाकर साइबर सेल प्रभारी एएसआई भूपेंद्र सिंह की टीम को सुपर्द कर दिया गया. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि 18 अक्टूबर, 2012 को खुशालीपुरा थाना कनवास निवासी किसान बाबूलाल गुर्जर अपने गांव से भामाशाह मंडी कोटा में धनिया बेचने आया था.

वापसी में एक ड्रम में डीजल भरवाकर अपने ट्रैक्टर से लौट रहा था. पीछे से आई एक जाइलो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने उसे रुकवाया और एक्सीडेंट करके आने की बात कह कर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर अगवा कर लिया. उनमें से दो लड़के किसान का ट्रैक्टर लेकर कोटा की ओर चले गए. बाकी बदमाशों ने रास्ते में किसान से मारपीट कर उसका मोबाइल और पास में रखे 10500 छीन लिए और रावतभाटा के पास जावरा गांव के एक स्कूल के खंभे से बांधकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें -साइबर ठगी की अंतरराज्यीय गैंग के दो और आरोपी गिरफ्तार, डूंगरपुर के युवक से की थी 16 लाख से अधिक की ठगी - cyber fraud in dungarpur

मामले में कैथून पुलिस की ओर से घटना के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. लूट के ट्रैक्टर का खरीददार मुरारी लाल शर्मा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस की ओर से कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. लंबे समय बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगने पर माह अप्रैल 2024 को एसपी कोटा ग्रामीण की ओर से इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. यह गिरोह कई बार इस प्रकार की वारदातें कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details