छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर डबल मर्डर कांड में एक्शन, आरोपी कुलदीप साहू के परिवार को वन विभाग का नोटिस

सूरजपुर डबल मर्डर केस में आरोपी कुलदीप साहू के खिलाफ एक्शन का दौर जारी है.

NOTICE TO KULDEEP SAHU
सूरजपुर डबल मर्डर कांड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

सूरजपुर: सूरजपुर में डबल मर्डर कांड में प्रशासन लगातार एक्शन ले रहा है. बीते सोमवार को आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की गई थी. उसके बाद अब एक बार फिर वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के तहत सात दिनों के भीतर मकान को खाली करने की चेतावनी कुलदीप साहू के परिवार को दी गई.

कुलदीप साहू के घर पर चल सकता है बुलडोजर: सूरजपुर प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर चल सकता है. बीते सोमवार को सूरजपुर नगर पालिका प्रशासन ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की है. आरोपी के अलग अलग घरों पर यह कार्रवाई की गई. इसके साथ ही रिंग रोड में स्थित उसके गोदाम पर अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन की टीम के साथ ही भारी संख्या में वन विभाग की टीम मौजूद रही. नवाद गिरी रोड में कुलदीप साहू का घर है. उस घर के लिए नोटिस जारी किया गया है.

सूरजपुर डबल मर्डर में कार्रवाई (ETV BHARAT)

कुलदीप साहू पर डबल मर्डर का आरोप: बीते 13 अक्टूबर को कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख और उसकी बेटी की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे सूरजपुर में बवाल मचा रहा. कुलदीप साहू को 15 अक्टूबर को बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया. सूरजपुर पुलिस का दावा है कि आरोपी कुलदीप साहू आदतन अपराधी है. इस नोटिस के बाद इलाके में हड़कंप है.

कोरिया के बैकुंठपुर में बाघ की दहशत, कैसे मनेगी दिवाली ?

कुलदीप साहू के घर चला बुलडोजर, सूरजपुर डबल मर्डर का है मुख्य आरोपी

सूरजपुर डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी कुलदीप की 3 दिनों की बढ़ाई गई रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details