दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निठारी दुष्कर्म मामला: बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - Noida Innocent Girl Attempted Rape - NOIDA INNOCENT GIRL ATTEMPTED RAPE

नोएडा के निठारी में एक महिला ने मंगलवार को थाना सेक्टर 20 में अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

निठारी दुष्कर्म मामला
निठारी दुष्कर्म मामला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 8:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नवरात्रि के पहले दिन निठारी गांव में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में बिहार सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमापी कर रही थी. न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

सेक्टर-20 थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले मासूम बच्ची को भंडारा खिलाने के बहाने गोद में लेकर गया था और उसके साथ रास्ते में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. आरोपी ने बच्ची को गंदी वीडियो दिखाकर उकसाया भी था. उसके खिलाफ बच्ची की मां ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. बच्ची के शरीर पर घाव और चोट के निशान थे.

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी घर से भाग गया. रविवार को जब वह किसी काम से नोएडा आया तो मुखबिर की सूचना पर उसे सेक्टर-31 से गिरफ्तार लिया गया. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी बेटी आरोपी को बड़े पापा कहकर बुलाती है. वह काफी दिनों से बच्ची पर गंदी नजर रखे हुए था. वारदात के बाद जैसे ही बच्ची ने मां को देखा उससे लिपट कर रोने लगी थी. गिरफ्तार आरोपी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है.

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 6 पर मुकदमा दर्ज:आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ फेज 3 थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा मृतक के भाई ने दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपियों ने युवक की हत्या की और किसी को शक न हो इसलिए इसे आत्महत्या का रूप दे दिया. मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. मृतक सेक्टर-83 स्थित भंगेल गांव में किराए के घर में रहता था. अब पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ केस:उधार के दो लाख रुपए मांगने पर दो भाइयों और उसके साथियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. आरोपियों ने इस दौरान पीड़ित का मोबाइल और बीस हजार रुपए भी लूट लिए. न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-24 पुलिस ने आरोपी भाइयों सहित कई अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details