गढ़वा:जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मझिआंव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीती रात अचानक नाबालिग अपने मामा के घर से लापता हो गई थी. इसके बाद रात में ही उसके रिश्तेदारों द्वारा आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान पास के गांव के समीप नाबालिग के होने की सूचना मिली. इसकी जानकारी तत्काल थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया.
एसडीपीओ का बयान (ETV BHARAT) पुलिस के मुताबिक, परिजन के दिए गए आवेदन पर किशोरी का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में कांड संख्या 127/24 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि नाबालिक लड़की के पिता के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें उसकी बेटी का पहले अपहरण और उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की शिकायत की गई है. किशोरी का मेडिकल जांच भी कराया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी युवक पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है. अब ये आदतन अपराधी बन चुका है, कोशिश रहेगी कि इसे अधिक से अधिक सजा मिले.
ये भी पढ़ें:गढ़वा का कुख्यात इकबाल गिरफ्तार, अपराधी सत्या की हत्या का आरोप
ये भी पढ़ें:गढ़वा में संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद, मौत की वजह का पता लगा रही पुलिस