राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आठ साल के बच्चे की हत्या का आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार, शराब के नशे में धुत होकर गला घोटकर की थी हत्या - accused of child murder arrested - ACCUSED OF CHILD MURDER ARRESTED

धौलपुर जिले के मनिया कस्बे में आठ साल के बालक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बालक की गला घोंटकर हत्या की थी. आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया.

accused of child murder arrested
आठ साल के बच्चे की हत्या करने का आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 8:23 PM IST

धौलपुर:मनिया कस्बे के टांडा रोड पर गत दिनों 8 साल के बच्चे विवेक उर्फ यीशु के शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी राकेश को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर मासूम की गला घोटकर हत्या की थी.

थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि 29 अगस्त 2024 को आरोपी 37 वर्षीय राकेश पुत्र फकीरा बालक विवेक उर्फ यीशु पुत्र किताब सिंह को बहला फुसला कर ले गया था. उन्होंने बताया कि बालक के पिता किताब सिंह ने राकेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद 31 अगस्त 2024 को इंडियन गैस एजेंसी के पीछे खेत में बालक विवेक और यीशु की लाश पड़ी मिली थी.

पढ़ें: घर के बाहर सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिला शव

उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी राकेश फरार हो गया था. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. उन्होंने बताया हत्या के आरोपी राकेश को हरियाणा के गुरुग्राम से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश कर आरोपी का रिमांड पर लिया है. घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

आरोपी बोला, शराब पीने पर देता था मुझे गाली:आरोपी राकेश ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीकर घर आता तो बालक विवेक उर्फ यीशु आए दिन उसको गाली देता था. इससे खफा होकर आरोपी ने उसे मारने की साजिश रची. वह 29 अगस्त रात को बालक को बहला फुसला कर मनिया कस्बे में गैस एजेंसी के पीछे खेत में ले गया था. वहां आरोपी ने गला घोटकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details