बूंदी. जिले की कापरेन पुलिस ने घर में घुसकर जबरन नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को घर में अकेला देख वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि वारदात के दौरान पीड़िता का भाई जब घर लौटा, तो उसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो लिया. इसके बाद से आरोपी पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहा था.
कापरेन एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह दोपहर करीब 1 बजे अपने खेत से घर पर आई थी. उसका पीछा करते हुए आरोपी घर तक आ गया. जैसे ही पीड़िता ने अपने घर में प्रवेश किया, पीछे-पीछे आरोपी भी घर में जबरन घुस गया. घर का दरवाजा अंदर से बंद कर आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के भाई के घर पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.