धौलपुर: सैपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को कस्बे में निजी कोचिंग संचालक से हथियार की नोक पर रंगदारी मांगने के आरोपी बदमाश प्रदीप उर्फ प्रबल प्रताप को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 20 सितंबर को दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर पर पहुंचकर डरा धमकाकर हथियार की नोक पर रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया है.
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि सैपऊ में बाड़ी रोड पर संचालित एक कोचिंग सेंटर पर आदतन अपराधी एवं शातिर बदमाश प्रदीप उर्फ प्रबल प्रताप पुत्र हरिओम सिंह गत 20 सितंबर को पहुंच गया. उसने कोचिंग सेंटर पर उत्पात मचाया और सेंटर संचालक से रंगदारी मांगी.
पढ़ें: बहरोड़ में रंगदारी के लिए फायरिंग का मामला, आईजी ने लिया जायजा, बोले-घटना पुलिस के लिए चुनौती
बदमाश के साथ एक नाबालिग भी साथ था. नाबालिग को पुलिस पहले में निरुद्ध कर चुकी थी. मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ प्रबल प्रताप फरार चल रहा था. उसे सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया बदमाश पूर्व में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती, मारपीट एवं रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा.
मुकेश ठाकुर गैंग का रह चुका है सक्रिय सदस्य:थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया गिरफ्तार बदमाश प्रदीप उर्फ प्रबल प्रताप पूर्व दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है. सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अन्य गैंग के साथ भी वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान में बड़ी वारदातें खुल सकती हैं.